किसे हो सकता है मधुमेह (डाइबिटीज): ज्योतिष से जानें

मधुमेह अर्थात् डाइबिटीज होने की संभावना को ज्योतिष के आधार पर देखा जा सकता है। यह रोग खून में शक्कर यानी ब्लड शुगर के बढ़े हुए स्तर के कारण होता है। चिकित्सकीय दृष्टि से इसके दो कारण हैं:

  1. जीवन शैली
  2. आनुवांशिक
अगर आनुवांशिक कारणों से मधुमेह है तो कम उम्र में ही इसके कारण काफी तकलीफ होने लगती है, वहीं आरामदेह जीवन शैली के कारण होने वाला मधुमेह एक महामारी के रूप में फैलता जा रहा है। 
ज्योतिष से यह जाना जा सकता है कि किसे मधुमेह होने की संभावना ज्यादा है। यह भी जाना जा सकता है कि समस्या कब सामने आएगी। कुछ प्रमुख ज्योतिषीय संकेत निम्न प्रकार से हैं:-

  • यदि लिवर यानी यकृत की समस्या के कारण मधुमेह होने की संभावना है तो बृहस्पति तथा सिंह राशि से इसका पता चलता है।
  • यदि अग्नाशय यानी पैनक्रियाज के कारण मधुमेह की संभावना है तो शुक्र तथा कर्क राशि इसका संकेत देते हैं।
  • गलत खान-पान और आरामदेह जीवनशैली के कारण मधुमेह की संभावना को शुक्र दर्शाता है। 
  • खून में शर्करा की मात्रा यानी ब्लड ग्लूकोज लेवल के लिए शुक्र और चंद्रमा के साथ मंगल को देखा जाता है।
  • शुक्र तथा चंद्रमा पेशाब में शर्करा यानी शुगर को दर्शाते हैं। 
  • जन्मजात यानी आनुवांशिक मधुमेह के लिए ऊपर बताये गये कारकों के साथ ही लग्न, छठे तथा आठवें भाव आपस में जुड़े होते हैं। 
  • दशाक्रम तथा गोचर के आधार पर रोग के प्रकट होने यानी डाइग्नोस होने के समय को पहले से ही जाना जा सकता है।


Comments

Popular posts from this blog

ज्योतिष की उपादेयता तथा प्रासंगिकता

ज्योतिष और हम